17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC ने यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, फर्जी Rail Connect ऐप से ऐसे बचें

IRCTC ने फर्जी मोबाइल ऐप को लेकर यूजर्स को अलर्ट जारी किया है। हैकर्स इन दिनों फर्जी IRCTC ऐप के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिसे लेकर IRCTC ने अलर्ट जारी किया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 09, 2023, 11:26 AM IST | Updated: Aug 09, 2023, 11:33 AM IST

irctc buss service

IRCTC ने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फर्जी Rail Connect मोबाइल ऐप को लेकर आगाह किया गया है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ई-मेल के जरिए फर्जी Android ऐप को लेकर चेताया है। रेलवे ने यात्रियों को भेजे गई ई-मेल में बताया है कि हैकर्स फर्जी टिकट बुकिंग ऐप का लिंक भेजकर आपको साइबर फ्रॉड के शिकार बना सकते हैं। जो यूजर्स हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड करेंगे उनका मोबाइल हैक हो सकता है और बैंकिंग जानकारियां, सोशल मीडिया डेटा आदि साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है।

जारी की चेतावनी

यह नहीं IRCTC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी यूजर्स को इस फर्जी ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है। IRCTC ने अपने ई-मेल और सोशल मीडया प्लेटफॉर्म में कहा है कि यह बताया गया है कि एक दुर्भावनापूर्ण और नकली मोबाइल ऐप कैंपेन प्रचलन में है, जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फिशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए यूजर्स को नकली ‘IRCTC Rail Connect’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कह कर रहे हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाजों के झांसे में न आएं और केवल Google Play Store या Apple App Store से IRCTC के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का उपयोग करें, और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://irctc.co.in पर प्रकाशित आधिकारिक नंबरों पर ही आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें।

फर्जी ऐप से कैसे बचें

  • अगर, आप IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो इसके आधिकारिक ऐप को Google Play Store (एंड्रॉइड यूजर्स) और iOS App Store (आईफोन यूजर्स) से ही डाउनलोड करें।
  • SMS, ई-मेल या व्हाट्सऐप आदि पर भेजे गए किसी भी लिंक के जरिए IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड नहीं करें।
  • किसी भी तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट की जाल में न फंसे। आम तौर पर हैकर्स लोगों को डिस्काउंट ऑफर के नाम पर अपनी जाल में फंसाते हैं और उनसे फर्जी लिंक ओपन करके ऐप डाउनलोड करवाते हैं।
  • ऐप के बारे में लिखी गई डिटेल में किसी भी तरह की व्याकरण या स्पेलिंग संबंधित गलती पाई जाती है, तो उस ऐप को भूलकर भी डाउनलोड नहीं करें। आधिकारिक ऐप में किसी भी तरह की व्याकरण या स्पेलिंग मिस्टेक नहीं मिलेगी।
  • इसके अलावा IRCTC द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, Rail Connect ऐप के आइकन की जांच कर लें। हैकर्स द्वारा भेजे गए फर्जी ऐप लिंक का आइकन स्पष्ट नहीं होगा और अलग दिखेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language