Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 09, 2023, 11:26 AM (IST)
IRCTC ने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फर्जी Rail Connect मोबाइल ऐप को लेकर आगाह किया गया है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ई-मेल के जरिए फर्जी Android ऐप को लेकर चेताया है। रेलवे ने यात्रियों को भेजे गई ई-मेल में बताया है कि हैकर्स फर्जी टिकट बुकिंग ऐप का लिंक भेजकर आपको साइबर फ्रॉड के शिकार बना सकते हैं। जो यूजर्स हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड करेंगे उनका मोबाइल हैक हो सकता है और बैंकिंग जानकारियां, सोशल मीडिया डेटा आदि साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है। और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट
और पढें: IRCTC App: घर बैठे मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट, जानें आसान प्रोसेस
यह नहीं IRCTC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी यूजर्स को इस फर्जी ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है। IRCTC ने अपने ई-मेल और सोशल मीडया प्लेटफॉर्म में कहा है कि यह बताया गया है कि एक दुर्भावनापूर्ण और नकली मोबाइल ऐप कैंपेन प्रचलन में है, जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फिशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए यूजर्स को नकली ‘IRCTC Rail Connect’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कह कर रहे हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाजों के झांसे में न आएं और केवल Google Play Store या Apple App Store से IRCTC के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का उपयोग करें, और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://irctc.co.in पर प्रकाशित आधिकारिक नंबरों पर ही आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें। और पढें: IRCTC ऐप लॉग-इन करें बिना जानें चलती ट्रेन में कौन-सी सीट है खाली, जानें प्रोसेस
Alert: It has been reported that a malicious and fake mobile app campaign is in circulation where some fraudsters are sending phishing links at a mass level and insisting users download fake ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app to trick common citizens into fraudulent activities.…
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 4, 2023
Trending Now