05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Gmail में आ रहा काम का फीचर, बोलकर ड्राफ्ट कर सकेंगे Email

Gmail में जल्द बोलकर ईमेल ड्राफ्ट करने की सुविधा मिलने वाली है। इसके आने से ईमेल लिखने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 23, 2024, 01:50 PM IST

A Gmail account gives you access to Google's best email service.

Story Highlights

  • Gmail पॉपुलर ईमेल सर्विस है।
  • इसमें जल्द नया फीचर आने वाला है।
  • इसके जरिए आप बोलकर ईमेल ड्राफ्ट कर सकेंगे।

Gmail पॉपुलर ईमेल सर्विस है। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी ईमेल भेजने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल करती है। इस ईमेल प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में कई AI फीचर्स को ऐड किया गया है। इनमें ‘हेल्प मी राइट’ फीचर शामिल है, जो यूजर की ईमेल लिखने में मदद करता है। अब टेक जाइंट गूगल (Google) जीमेल में नई सुविधा जोड़ने की योजना बना रही है। इसके जरिए यूजर्स बोलकर ईमेल ड्राफ्ट कर पाएंगे। उन्हें ईमेल खुद टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बोलकर लिख सकेंगे ईमेल

TheSPAndroid के ब्लॉग के मुताबिक, Gmail इस वक्त नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसका नाम ‘Draft email with voice’ है। जब भी आप ईमेल लिखने जाएंगे, तो यह स्क्रीन पर बड़े माइक बटन के साथ आएगा, जिसकी मदद से आप बोलकर ईमेल लिख सकेंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को माइक बटन पर क्लिक करना होगा।

अपना ईमेल रिकॉर्ड करके उस ही बटन पर दोबारा प्रेस करना होगा। इसके बाद क्रिएट बटन पर क्लिक करना होगा। अब जीमेल एआई का उपयोग करके आपके द्वारा बोले गए ईमेल को ड्राफ्ट कर देगा। इसमें यूजर्स को ईमेल एडिट करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इसके आने से ईमेल ड्राफ्ट करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।

कब रोलआउट होगा फीचर

जीमेल का ड्राफ्ट ईमेल विद वॉइस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस साल के मध्य में इस सुविधा को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

पिछले साल जीमेल में जुड़े काम के फीचर्स

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने पिछले साल यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रांसलेशन फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर के माध्यम से आप जीमेल में अपनी भाषा में ईमेल ड्राफ्ट कर सकते हैं।

TRENDING NOW

यह सुविधा टेक्स्ट बॉक्स में ‘ट्रांसलेट करें’ बैनर के रूप में मिलती है। इसके अलावा, कंपनी ने जीमेल में इमोजी रिएक्शन का सपोर्ट भी दिया था। इसके जरिए आप किसी भी ईमेल पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

gmail

Select Language