WhatsApp Hacks: मैसेज आने पर नहीं दिखेगा प्रीव्यू

June 26, 2024

Mona Dixit

कई लोग WhatsApp का यूज लैपटॉप पर करते हैं।

अगर नोटिफिकेशन ऑन होती है तो नया मैसेज आने पर प्रीव्यू में पूरा मैसेज दिख जाता है।

हालांकि, नोटिफिकेशन ऑन रखते हुए भी प्रीव्यू को छ्पाया जा सकता है।

ऐसा करने से आपके पास बैठे लोग को आपका मैसेज भी नहीं दिखेगा और आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।

इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के लेफ्ट साइड में आ रहे सेटिंग बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करना होगा।

अब Show Preview के सामने बने टॉगल पर क्लिक करके उसे ऑफ कर दें।

अब आपको नोटिफिकेशन तो मिलेगा, लेकिन प्रीव्यू में मैसेज लिखा नही दिखेगा।

Thanks For Reading!

IPhone का टच हो गया स्लो, ऐसे बढ़ाएं स्पीड

अगली वेब स्टोरी देखें.