WhatsApp Hacks: अपने आप HD क्वालिटी में सेंड होंगी फोटोज

June 21, 2024

Mona Dixit

WhatsApp पर यूजर्स को अच्छी क्वालिटी में फोटो शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

आमतौर पर फोटो सेंड करते समय स्टैंडर्ड और HD क्वालिटी का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है।

ऐसे में कई बार आप भूल जाते हैं कि आपको सेंड करने से पहले HD क्वालिटी सिलेक्ट करनी है।

इससे बचने के लिए आप सेटिंग में एक मामूली बदलाव कर सकते हैं।

ऐप ओपन करके आपको सेटिंग में जाना होगा।

फिर Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

अब Media upload quality में जाकर HD सिलेक्ट कर लें।

इसके बाद आपकी भेजी हुई सभी फोटोज HD क्वालिटी में जाएंगी।

Thanks For Reading!

Gmail को हिंदी में कैसे चलाएं? जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.