WhatsApp की गजब ट्रिक, कोई नहीं देख पाएगा छिपी हुई चैट
November 01, 2024
Mona Dixit
WhatsApp में चैट्स को छिपाने के लिए Archived का फीचर मिलता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स खास चैट को चैट लिस्ट से अलग रख सकते हैं।
चैट को अर्काइव्ड करने के बाद नया मैसेज आने पर भी वह चैट हाईलाइट नहीं होती है।
हालांकि, इसके लिए सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होता है।
गेमर्स को इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग ओपन करनी होगी।
फिर आपको राइट साइड में आ रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा।
अब Chats में जाएं। यहां Keep Chat Archived ऑप्शन पर टैप कर दें।
इसके बाद अर्काइव्ड चैट में नया मैसेज आने पर भी वह अर्काइव ही रहेगा।
Thanks For Reading!
Vi का दिवाली ऑफर, मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
अगली वेब स्टोरी देखें.