एक WhatsApp में ऐसे ऐड करें दो अकाउंट, जानें आसान तरीका

August 09, 2024

Mona Dixit

एक WhatsApp ऐप में आप कई अकाउंट जोड़ सकते हैं।

इसके लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करके सेटिंग में जाना होगा।

सेटिंग का ऑप्शन आपको ऐप के राइट साइड में तीन डॉट आइकन पर क्लिक करने पर मिलेगा।

इसके बाद आपको राइट साइड में प्रोफाइल नेम के आगे स्कैनर के पास डाउन ऐरो दिखाई देगा।

इस ऐरो पर क्लिक करें। फिर Add Account पर क्लिक कर दें।

अब आपके सामने ऐसा इंटरफेस आ जाएगा, जैसे कि पहली बार सेटअप करने पर दिखाई देता है।

यहां आपको स्क्रीन पर आ रहे स्टेप्स फॉलो करते जाना है।

फिर अपना दूसरा नंबर डालकर अकाउंट ऐड कर लें।

Thanks For Reading!

घर बैठे ऑनलाइन देखें आधार कार्ड का स्टेटस, जानें प्रोसेस

अगली वेब स्टोरी देखें.