अपनी व्हाट्सऐप को ऐसे छिपाएं, बहुत आसान है तरीका
November 16, 2024
Mona Dixit
WhatsApp यूजर्स को अपनी चैट छिपाने के लिए उस पर लॉक लगाने की सुविधा मिलती है।
इससे यूजर्स की चैट व्हाट्सऐप ओपन करने के बाद भी कोई नहीं पढ़ पाएगा।
चैट पर लॉक लगाना बहुत आसान होता है।
यूजर्स को जिस चैट पर लॉक लगाना है, उस पर जाएं।
वह चैट लिस्ट से चैट पर लॉन्ग प्रेस करें।
फिर Lock Chat पर क्लिक कर दें।
अब Continue पर क्लिक करें। WB new (15)
अब चैट पर लॉक लग जाएगा। हर कोई चैट ओपन नहीं कर पाएगा।
Thanks For Reading!
किसी Instagram अकाउंट पर रखनी है नजर? अपनाएं यह तरीका
अगली वेब स्टोरी देखें.