फोन का वाई-फाई नहीं कर रहा काम? अपनाएं ये तरीके
अगर आपके फोन में वाई-फाई ठीक से काम नहीं कर है तो उसे एक बार रीस्टार्ट करके देख लें।
फोन की बेसिक सेटिंग की जांच करें।
एयरप्लेन मोड को अनबेल और डिसेबल करके देखें।
वाई-फाई काम नहीं करने पर फोन को रीबूट करें।
कई बार राउटर में किसी कारण भी ऐसा होता है। इस कारण एक बार राउटर को रिस्टार्ट कर लें।
एंड्रॉयड फोन में नेटवर्क सेटिंग रीसेट करके देखें।
वाई-फाई काम नहीं करे तो फोन का ब्लूटूथ ऑफ कर दें।
फोन में अपडेट्स के लिए जांचे। कई बार अपडेट आने पर फोन का वाई-फाई ठीक काम नहीं करता है
Thanks For Reading!
विडों या स्प्लिट एसी? कौन सा है बेहतर
अगली वेब स्टोरी देखें.