UPI आईडी की क्या है Expiry डेट? जानें ऐसे

December 31, 2023

Manisha

1 जनवरी 2024 से कई UPI ID बंद होने वाली हैं।

दरअसल, इन यूपीआई आईडी की एक्सपायरी डेट आ चुकी है।

ऐसे में 1 जनवरी 2024 के बाद से ये आईडी पूरी तरह बंद हो जाएंगी।

नए नियमों के अनुसार सरकार उन सभी UPI IDs को बंद करने वाली है, जो कि पिछले 1 सेल से इनएक्टिव पड़े हैं।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी UPI आईडी है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं हुआ है।

तो समझ लीजिए आपके अकाउंट की भी एक्सपायरी डेट आ चुकी है।

ऐसे में अगर आप जल्द से जल्द उस आईडी से कोई यूपीआई पेमेंट कर लेते हैं

तो आपकी आईडी बंद नहीं की जाएगी।

Thanks For Reading!

Instagram का व्हाट्सऐप वाला फीचर, ऐसे एडिट करें DMs

अगली वेब स्टोरी देखें.