गैजेट का ऐसे रखें ख्याल, सालों साल करेंगे काम
December 11, 2024
Ajay Verma
हम सभी लैपटॉप और फोन जैसै गैजेट का इस्तेमाल करते हैं।
इनका अच्छे से ख्याल रखा जाए, तो ये लंबा चल सकते हैं।
हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे गैजेट सालों साल चलेंगे।
डिवाइस की बैटरी 20 प्रतिशत से कम न होने दें। इससे बैटरी लंबा चलेगी।
गैजेट्स को समय-समय पर साफ करते रहें।
स्टोरेज फुल होने से डिवाइस स्लो हो जाता है। इसलिए स्टोरेज खाली रखें।
लैपटॉप और फोन को ओवर हीट न होने दें।
गैजेट्स के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
Thanks For Reading!
यह फीचर कम कर देगा फोन चलाने की लत
अगली वेब स्टोरी देखें.