घर में लगा Wifi हो गया स्लो, ऐसे बढ़ाएं स्पीड

October 28, 2024

Ajay Verma

आपके घर में लगा वाईफाई स्लो हो गया है,

परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हम यहां वाईफाई स्पीड बढ़ाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

कम स्पीड के कारण वाईफाई स्लो हो जाता है, इसलिए उसकी स्पीड चेक करें।

अपने राउटर को दोबारा स्टार्ट करें।

दिवार की आड़ की बजाय खुली जगह वाईफाई रखें। इससे स्पीड सही आने लगेगी।

वाईफाई से एक्स्ट्रा कनेक्शन रिमूव करें। इससे स्पीड बढ़ जाएगी।

यदि ऊपर बताए गए टिप्स न काम करें, तो कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें।

Thanks For Reading!

Instagram चैट में आ गई Halloween थीम, ऐसे लगाएं

अगली वेब स्टोरी देखें.