अगर आप फोन पर टेम्पर्ड ग्लास लगवाने जा रहे हैं,
तो रुक जाएं, हम आपको यहां कुछ बातें बताने जा रहे हैं,
जो आपके काम आएंगी। आइए जानते हैं...
अपने फोन के लिए ऐसे टेम्पर्ड ग्लास का चयन करें, जो स्क्रैच प्रूफ हो।
मोटी लेयर वाले टेम्पर्ड ग्लास चुनें। इससे फोन का डिस्प्ले सुरक्षित रहेगा।
उसी टेम्पर्ड ग्लास को लगवाएं, जो फोन की स्क्रीन पर पूरी तरह से फिट हो जाए।
ऑनलाइन टेम्पर्ड ग्लास न खरीदें। ऐसे में कई बार गलत साइज वाला प्रोटेक्टर आ जाता है।
यदि खरीदते भी हैं, तो उसका रिव्यू जरूर चेक करें।