बरसात का मौसम आ गया है।
ऐसे में कई बार ईयरबड्स भीग जाते हैं।
आइए जानते हैं कैसे भीगे हुए बड्स को खराब होने बचाया जा सकता है।
अपने कान से ईयरबड्स को निकालें और हिलाकर पानी हटाएं।
इसके बाद सूखे कपड़े से ईयरबड्स को पोछें।
अब ईयरबड्स को 24 से 30 घंटे के लिए चावल में डालकर छोड़ दें।
ईयरबड्स पहले की तरह काम करने लगेंगे।