बारिश में भीग गए ईयरबड्स, सुखाने के लिए करें ये काम

July 19, 2024

Ajay Verma

बरसात का मौसम आ गया है।

ऐसे में कई बार ईयरबड्स भीग जाते हैं।

आइए जानते हैं कैसे भीगे हुए बड्स को खराब होने बचाया जा सकता है।

अपने कान से ईयरबड्स को निकालें और हिलाकर पानी हटाएं।

इसके बाद सूखे कपड़े से ईयरबड्स को पोछें।

अब ईयरबड्स को 24 से 30 घंटे के लिए चावल में डालकर छोड़ दें।

इससे ईयरबड्स की नमी पूरी तरह से सूख जाएगी।

ईयरबड्स पहले की तरह काम करने लगेंगे।

Thanks For Reading!

बिना फोन नंबर के चलाएं WhatsApp, जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.