फोन के गर्म होने से हो गए परेशान, ऐसे करें कूल

April 03, 2025

Ajay Verma

फोन गर्म होने की समस्या आम है।

कुछ तरीके हैं, जिससे इस परेशानी को ठीक किया जा सकता है।

चलिए अगली स्लाइड में जानते हैं।

सीधी धूप में अपने फोन स्मार्टफोन को न रखें।

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें।

कम ब्राइटनेस से फोन जल्दी गर्म नहीं होगा।

जीपीएस को हमेशा बंद रखें। जब जरूरत हो तब ओपन करें।

चार्ज करते वक्त एयरप्लेन मोड यूज करें। इससे फोन जल्दी गर्म नहीं होगा।

Thanks For Reading!

Instagram की ये ट्रिक क्या आपको है पता?

अगली वेब स्टोरी देखें.