AC का बिल नहीं आएगा ज्यादा, इन बातों का रखें ध्यान
April 14, 2025
Mona Dixit
गर्मियों में AC का बिल लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है।
हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप ज्यादा बिजली बिल से बच सकते हैं।
ज्यादा कम टेम्परेचर पर AC म चलाएं। टेम्परेचर को 23-24 डिग्री पर सेट करें।
AC के साथ-साथ पंखा भी चलाएं। इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा।
AC को समय-समय पर क्लीन करते रहें ताकि वह जल्द कूलिंग करे।
अगर स्प्लिट एसी का यूज कर रहे हैं तो कंप्रेसर को भी साफ करें।
AC का यूज नहीं होने पर उसे अनप्लग कर दें। इससे बिजली की बचत होगी।
Thanks For Reading!
WhatsApp पर कौन कर रहा Unknown नंबर से कॉल? Trurecaller बताएगा...
अगली वेब स्टोरी देखें.