अपनी नाम, निक नेम और जन्म तिथि कभी भी पसवर्ड में न डालें। ऐसे पासवर्ड आसानी से लोग समझ लेते हैं।
अकाउंट के लॉग इन नोटिफिकेशन इनेबल रखें ताकि अगर कोई भी अकाउंट एक्सेस करता है तो तुरंत आप तक इसकी जानकारी पहुंच जाए।
सोशल मीडिया फीड पर कई लिंक और विज्ञापन दिखाई देते है। इन पर क्लिक करने से हैकर्स आपक पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं।
एक पासवर्ड ज्यादा समय तक न रखें। समय-समय पर सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड में बदलाव करते रहें।
पासवर्ड मैनेजर एक ऐसा सॉफ्टेवेयर है, जो आपके पासवर्ड को मैनेज करता है। इस प्रकार के ऐप आपको यूनिक पासवर्ड क्रिएट करने की सुविधा देता है।
पब्लिक डिवाइस पर लॉग इन करने से बचें। कई डिवाइस ऐसे ट्रैकर का यूज करते हैं, जो आपके लॉग इन करते ही पासवर्ड सेव कर लेते हैं।
सारे सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड एक न रखें। सभी अकाउंट के अलग-अलग पासवर्ड सेट करें।
ज्यादातक सभी सोशल मीडिया ऐप में यह फीचर होता है। इसे इनेबल करने पर आपको लॉग इन करते समय पासवर्ड के साथ एक कोड भी डालना होगा।
सोशल मीडिया अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए हमेयसा मजबूत पासवर्ड का यूज करें, जिन्हें तोड़ना आसान न हो।
दूसरे डिवाइस पर लॉग इन करने के बाद लॉग आउट करना न भूलें।