हैक नहीं होगा आपका सोशल मीडिया अकाउंट, याद रखें ये बातें

August 18, 2023

Mona Dixit

इस तरह के पासवर्ड से बचें

अपनी नाम, निक नेम और जन्म तिथि कभी भी पसवर्ड में न डालें। ऐसे पासवर्ड आसानी से लोग समझ लेते हैं।

लॉग इन नोटिफिकेशन इनेबल करें

अकाउंट के लॉग इन नोटिफिकेशन इनेबल रखें ताकि अगर कोई भी अकाउंट एक्सेस करता है तो तुरंत आप तक इसकी जानकारी पहुंच जाए।

ऐसी लिंक से बचें

सोशल मीडिया फीड पर कई लिंक और विज्ञापन दिखाई देते है। इन पर क्लिक करने से हैकर्स आपक पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं।

समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें

एक पासवर्ड ज्यादा समय तक न रखें। समय-समय पर सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड में बदलाव करते रहें।

पासवर्ड मैनेजर का करें यूज

पासवर्ड मैनेजर एक ऐसा सॉफ्टेवेयर है, जो आपके पासवर्ड को मैनेज करता है। इस प्रकार के ऐप आपको यूनिक पासवर्ड क्रिएट करने की सुविधा देता है।

पब्लिक डिवाइस पर न करें लॉगइन

पब्लिक डिवाइस पर लॉग इन करने से बचें। कई डिवाइस ऐसे ट्रैकर का यूज करते हैं, जो आपके लॉग इन करते ही पासवर्ड सेव कर लेते हैं।

हर अकाउंट का अलग पासवर्ड बनाएं

सारे सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड एक न रखें। सभी अकाउंट के अलग-अलग पासवर्ड सेट करें।

Two-Factor ऑथेंटिकेशन करें इनेबल

ज्यादातक सभी सोशल मीडिया ऐप में यह फीचर होता है। इसे इनेबल करने पर आपको लॉग इन करते समय पासवर्ड के साथ एक कोड भी डालना होगा।

मजबूत पासवर्ड यूज करें

सोशल मीडिया अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए हमेयसा मजबूत पासवर्ड का यूज करें, जिन्हें तोड़ना आसान न हो।

इस बात का रख खास ध्यान

दूसरे डिवाइस पर लॉग इन करने के बाद लॉग आउट करना न भूलें।

Thanks For Reading!

PDF फाइल को आसानी से कर पाएंगे मैनेज, जानें 10 टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.