फुल है आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज? ऐसे करें खाली

February 21, 2024

Mona Dixit

स्मार्टफोन खरीदते समय लोग स्टोरेज पर जरूर ध्यान देते हैं ताकि कुछ ही फोटोज और वीडियो से वह फुल न हो जाए।

स्टोरेज बचाने के लिए उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें, जिनका यूज ज्यादा नहीं करते हैं।

फोटो और वीडियो को कम्प्यूटर या फिर ड्राइव में ट्रांसफर कर दें। इससे फोन में काफी जगह बन जाएगी।

व्हाट्सऐप में आने वाली मीडिया फाइल के लिए ऑटो-डाउलोड बंद कर दें। इससे वे फोन में सेव नहीं होंगी।

सेटिंग के स्टोरेज सेक्शन में देखें कि कौन सी फाइल कितना स्टोरेज ल रही है और वहां से उसे डिलीट कर दें।

मेल और स्पैम फोल्डर को भी क्लीन करना चाहिए। इससे भी फोन का स्टोरेज खाली हो जाता है।

ऐप यूज करते समय Cache डेटा जमा होकर स्थानीय स्टोरेज में सेव होता है। समय-समय पर इसे डिलीट करते रहें।

कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट का यूज करें ताकि आपको उनकी ऐप डाउनलोड न करनी पड़ें।

Thanks For Reading!

WhatsApp में नहीं लग रही वीडियो कॉल, ऐसे करें ठीक

अगली वेब स्टोरी देखें.