पुराना फोन खरीदने का बना रहे प्लान, इन बातों का रखें ख्याल

November 11, 2024

Ajay Verma

सरकारी CEIR साइट पर जाकर फोन का IMEI नंबर वेरीफाई करें।

फोन की बॉडी को ध्यान से देखें कि उस पर ज्यादा स्क्रैच या डेंट न हो।

पुराने फोन के बटन को दबाकर चेक करें। साथ ही, टच पर भी ध्यान दें।

सिम ट्रे और चार्जिंग पोर्ट पर भी जरूर ध्यान दें।

बैटरी और चार्जिंग स्पीड के अलावा कनेक्टिविटी (ब्लूटूथ, वाईफाई) फीचर चेक करें।

फोन से कॉल करके और सॉन्ग प्ले करके ऑडियो क्वालिटी चेक करें।

फोन की वारंटी चेक करें।

स्मार्टफोन का चार्जर, बॉक्स और उससे जुड़ी एक्सेसरीज जरूर मांगे।

Thanks For Reading!

Paytm की UPI स्टेटमेंट कैसे करें डाउनलोड? जानें प्रोसेस

अगली वेब स्टोरी देखें.