बारिश में भींग जाए स्मार्टफोन तो ऐसे बचाएं

July 26, 2024

Mona Dixit

बारिश का सीजन चल रहा है। ऐसे में अकसर स्मार्टफोन भींग जाते हैं।

अगर आपका स्मार्टफोन बारिश में भींग जाएं तो आपको आगे बताए गए तरीके फॉलो करने चाहिए।

सबसे पहले फोन भींगने के बाद उसका कवर हटाएं।

कवर हटान के तुरंत बाद आपको स्मार्टफोन से सिम निकाल देनी चाहिए।

फोन बारिश में भींग कर ऑफ हो गया है तो उसे तुरंत ऑन न करें।

आपको 24-60 घंटे तक फोन सूखने देना चाहिए।

आप फोन के चार्जिंग और हेडफोन आदि जैक से पानी निकालने के लिए हेयर ड्रायर का यूज कर सकते हैं।

फोन को वॉटर प्रूफ बैग में रखकर भींगने से बचा सकते हैं।

Thanks For Reading!

Instagram पर आया Whatsapp वाला खास फीचर, जानें डिटेल्स

अगली वेब स्टोरी देखें.