खूब AC चलाने पर भी कम आएगा बिल, अपनाएं ये तरीके

April 16, 2024

Ajay Verma

गर्मी के मौसम में AC की जरूरत बहुत होती है।

दिन-रात AC चलने के कारण बिजली का बिल भी बहुत आता है।

कुछ तरीके हैं, जिससे बिजली का बिल कम आएगा। आइए जानते हैं।

AC के तापमान को 24 डिग्री पर सेट करके रखें। इससे बिजली की कम खपत होती है।

एसी के साथ फैन का उपयोग करें। इससे कमरा तेजी से ठंडा होगा।

एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करें।

AC यूज करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके रखें। ऐसा करने से कूलिंग बनी रहेगी।

एसी में टाइमर सेट करें। इसके बाद एसी अपने आप बंद हो जाएगा और बिजली की बचत भी होगी।

Thanks For Reading!

फोटो में बदल जाएंगे कपड़े, AI टूल आएगा काम

अगली वेब स्टोरी देखें.