खरीदने जा रहे हैं नई AC? इन बातों का रखें ध्यान
April 26, 2024
Mona Dixit
गर्मियों का सीजन आ गया है और ऐसे में अगर आप नया AC खरीदना चाहते हैं तो कई बातें ध्यान रखें।
AC खरीदते समय डिस्काउंट ऑफर और बजट रेंज पर ध्यान जरूर दें।
एसी खरीदते समय कंप्रेसर और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी पर भी ध्यान देना चाहिए।
इन्वर्टर एसी के साथ भी स्टेबलाइजर का यूज करना चाहिए। यह टेक्नोलॉजी एक निश्चित वोल्टेज पर ही काम करती है।
AC खरीदते समय PCB वारंटी का भी ध्यान रखें। PCB यूनिट खराब होने पर मोटा खर्चा होता है।
AC के साथ AMC भी लेना चाहिए। इससे कुछ साल तक एसी की कई सर्विस मिलती है।
BEE रेटिंग को ध्यान में रखकर एसी खरीदें। ज्यादा स्टार रेटिंग वाली एसी बिजली की बचत करता है।
बिजली बचाने के लिए इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाली एसी खरीदें। इससे बिल कम आएगा।
Thanks For Reading!
ऐसे करें स्मार्टफोन की केयर, हमेशा रहेगा नया जैसा
अगली वेब स्टोरी देखें.