क्या iPhone की यह ट्रिक जानते हैं आप?
March 27, 2025
Mona Dixit
iPhone में कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है।
अगर आपको भी आईफोन का डार्क मोड कम डार्क लगता है तो यहां बताया गया तरीका अपनाएं।
फोन की ब्राइटनेस जीरो करने के बाद डार्क मोड करें। अगर अभी भी आपको स्क्रीन ब्राइट लग रही है तो सेटिंग में जाएं।
आईफोन की सेटिंग में जाकर Reduce White Point सर्च करना होगा।
फिर इस ऑप्शन के सामने बने टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।
अब नीचे दिए गए बार को आगे बढ़ाकर ब्राइट कलर की तीव्रता को कम कर सकत हैं।
ऐसा करने पर स्क्रीन और भी डार्क हो जाएगी।
Thanks For Reading!
Instagram की यह गजब ट्रिक आएगी आपके बहुत काम
अगली वेब स्टोरी देखें.