यह फीचर कम कर देगा फोन चलाने की लत

December 10, 2024

Mona Dixit

iPhone में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

कई लोग बहुत ज्यादा फोन का यूज करते हैं।

फोन की लत को कम करने के लिए आईफोन में एक Downtime फीचर मिलता है।

इसे इनेबल करने के बाद आप अपने द्वारा सिलेक्ट की ऐप्स का ही यूज कर पाएंगे और केवल फोन कॉल रिसीव कर पाएंगे।

इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं.

सेटिंग में आपक स्क्रीन टाइम पर क्लिक करना है। फिर Downtime पर टैप करना है।

अब यहां से Turn on Downtime until schedule पर टैप करके इसे ऑन कर दें।

फिर Schedule पर टैप करके वह टाइम सिलेक्ट कर लें, जब आप Downtime चाहते हैं।

Thanks For Reading!

अपनी आंखों से कंट्रोल करें आईफोन, गजब ट्रिक

अगली वेब स्टोरी देखें.