अपनी हैंडराइटिंग में लिखें मैसेज, जानें कैसे
January 31, 2025
Mona Dixit
iPhone में कई ऐसा फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है।
आईफोन अपने यूजर्स को हैंडराइटिंग में भेजने की सुविधा देता है।
इसके लिए आपको Messages ऐप ओपन करना होगा। अब मैसेज बार पर टाइप करने से पहले स्क्रीन के लिए ऑटो रोटोशन को ऑन कर लें।
ऐसा करते ही आपको कीबोर्ड में Return के पास राइट साइड में एक नया आइकन दिखेगा।
इस पर क्लिक करके आप अपनी हेंड राइटिंग में लिख पाएंगे।
अब Done पर क्लिक करके मैसेज को सेंड कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ एड हो जाएगा म्यूजिक
अगली वेब स्टोरी देखें.