iphone की ये गजब ट्रिक आपको कर देगी हैरान

June 29, 2024

Mona Dixit

आईफोन की आज हम एक गजब ट्रिक बताने वाले हैं।

आप आईफोन में किसी एक ऐप को पिन कर सकते हैं।

इसके बाद कोई भी उस ऐप के अलावा फोन में कुछ और एक्सेस नहीं कर पाएगा।

इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है।

फिर Guided Access के लिए सर्च करना है।

अब इसके सामने बने टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।

अब आप एक ऐप ओपन करें और तीन बार पावर बटन पर क्लिक कर दें।

फिर Guided Access ऑन कर दें।

अब कोई भी फोन में उस ऐप के अलावा कुछ और यूज नहीं कर पाएगा।

Thanks For Reading!

Facebook पर किसी को ऐसे करें अनब्लॉक, आसान है तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.