iPhone के साइड बटन की यह ट्रिक क्या जानते हैं आप?
आईफोन में साइड बटन मिलती है।
साइड बटन से कुछ टास्क परफॉर्म करने के लिए डबल और ट्रिपल बार क्लिक करना होता है।
इस बटन से आप फोन स्विच ऑफ और लॉक करने अलावा भी काफी कुछ कर सकते हैं।
हालांकि, कई बार आपकी स्पीड कम होने की वजह से आप ट्रिपल क्लिक नहीं कर पाते हैं।
इसके लिए आप सेटिंग में जाकर बदलाव कर सकते हैं।
आईफोन की सेटिंग में जाएं। फिर Accessebility पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको साइड बटन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां आप साइड बटन स्पीड सेक्शन से Slow और Slowest सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद धीमे-धीमे टैप करके आप डबल और ट्रिपल टैप कर पाएंगे।
Thanks For Reading!
फोन पर टेम्पर्ड ग्लास लगवाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगली वेब स्टोरी देखें.