iPhone Hacks: बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं लोकेशन

July 20, 2024

Mona Dixit

iPhone Hack

आईफोन में बिना इंटरनेट के भी लोकेशन सेंड कर सकते हैं।

तरीका

इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग में कोई बदलाव नही करना है।

दूसरी स्टेप

आपको अपने आईफोन में Compass ओपन करना है।

तीसरे स्टेप

इसके बाद आपको स्क्रीन पर कम्पास के साथ लोकेशन कॉर्डिनेट लिखकर आ जाएंगे।

चौथे स्टेप

अब आपको कॉर्डिनेशन पर लॉन्ग प्रेस करना है। ऐसा करते ही कॉपी ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक कर दें।

पांचवा स्टेप

इसके बाद आप Massages ऐप पर जाकर नए मैसेज पर उसे पेस्ट कर देना।

छटा स्टेप

इसके बाद जिसे चाहें उसे सेंड कर दें।

सातवां स्टेप

इस कॉर्डिनेशन पर क्लिक करके कोई भी आपकी लोकेशन देख पाएगा।

Thanks For Reading!

बारिश में भीग गए ईयरबड्स, सुखाने के लिए करें ये काम

अगली वेब स्टोरी देखें.