आईफोन में बिना इंटरनेट के भी लोकेशन सेंड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग में कोई बदलाव नही करना है।
आपको अपने आईफोन में Compass ओपन करना है।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर कम्पास के साथ लोकेशन कॉर्डिनेट लिखकर आ जाएंगे।
अब आपको कॉर्डिनेशन पर लॉन्ग प्रेस करना है। ऐसा करते ही कॉपी ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप Massages ऐप पर जाकर नए मैसेज पर उसे पेस्ट कर देना।
इसके बाद जिसे चाहें उसे सेंड कर दें।
इस कॉर्डिनेशन पर क्लिक करके कोई भी आपकी लोकेशन देख पाएगा।