iPhone Hacks: कॉल पर नहीं सुनाई देगा बैकग्राउंड शोर
आईफोन में कई सीक्रेट फीचर मिलते हैं।
कई बार कॉल के दौरान सामने वाले को आपकी साफ आवाज नहीं सुनाई देती है।
ऐसे में यूजर्स को सेटिंग में एक छोटा बदलाव करना होगा
इसके लिए जब आप फोन कॉल पर हैं।
तब ऊपर से स्लाइड डाउन करके कंट्रोल पैनल में जाएं।
फिर आपको राइट साइड में आ रहे माइक आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
इसमें से आपको Voice Isolation ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब सामने वाले को केवल आपकी आवाज सुनाई देगी।
Thanks For Reading!
डिलीट हो गई Instagram Reel, ऐसे करें रिकवर
अगली वेब स्टोरी देखें.