iPhone में ऐसे होल्ड करें कॉल, बहुत आसान है तरीका
आईफोन में एंड्रॉयड वाले कई फीचर्स नहीं मिलते हैं।
इसी प्रकार आईफोन में कॉल को होल्ड का ऑप्शन भी नहीं होता है।
हालांकि, आप आईफोन में भी कॉल को होल्ड पर डाल सकते हैं।
इसके लिए आपको सेटिंग में बदलाव नहीं करना होगा।
आपको सिर्फ कॉल के दौरान Mute बटन पर लॉन्ग प्रेस करना है।
आपको 5-6 सेकेंड तक बटन पर टैप करके रखना है।
अब कॉल होल्ड पर लग जाएगी।
इस पर एक टैप करके आप कॉल को होल्ड से हटा पाएंगे।
Thanks For Reading!
फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता
अगली वेब स्टोरी देखें.