कोई भी यूज नहीं कर पाएगा आपका फोन, जानें कैसे
कई बार ऐसा होता कि किसी काम के चलते आपको अपना फोन किसी दूसरे को देना पड़ता है।
ऐसे में आपको डर लगता है कि वह फोन में कोई और ऐप ओपन न कर ले।
इससे बचने के लिए आप Guided Access ऑन कर सकते हैं।
इसके बाद कोई भी आईफोन में वही ऐप यूज कर पाएगा, जो आपने ओपन करके दी है।
उसके अलावा वह फोन की किसी भी चीज को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
इसके लिए जो ऐप ओपन करके देनी है, उसे ओपन करें।
फिर पावर बटन को एक बार में जल्दी-जल्दी तीन बार दबाएं।
अब Start बटन पर क्लिक कर दें।
बंद करने के लिए फिर से तीन बार टैप करें और end पर क्लिक करें।
Thanks For Reading!
WhatsApp चलाना होगा आसान, जानें कीबोर्ड शॉर्टकट
अगली वेब स्टोरी देखें.