आईफोन में कई हिडन फीचर्स मिलते हैं।
कई बार लोग फोन के कंट्रोल सेंटर को एक्सेस कर लेते हैं।
हालांकि, ऐप सेटिंग में बदलाव करके इससे बच सकते हैं।
आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा।
इसके बाद आपको Face ID और Passcode में जाना होगा।
इसके बाद आपको नीचे Allow Access when locked सेक्शन में जाना है।
यहां कंट्रोल सेंटर के सामने बने टॉगल को ऑफ कर दें।