खाली होगा आईफोन का स्टोरेज, गजब ट्रिक

January 28, 2025

Mona Dixit

किसी भी वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉग इन करते समय वेरिफिकेशन कोड्स आते हैं।

ये कोड्स आपके आईफोन के Messages ऐप और मेल में काफी स्टोरेज ले लेते हैं।

इन्हें अपने आप डिलीट करने के लिए आपको ऑप्शन मिलता है।

आपको इसके लिए फोन की सेटिंग में जाना होगा।

उसके बाद General में जाएं। यहां Auto fill and password के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद Delete After use के टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।

अब वेरिफिकेशन कोड्स मैसेज और मेल से यूज हो जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

Thanks For Reading!

नहीं याद आ रहा Gmail का पासवर्ड, ऐसे बनाएं नया

अगली वेब स्टोरी देखें.