iPhone में ऐसे मिलेगा कॉल काटने का बटन, जानें

July 16, 2024

Mona Dixit

iPhone में कॉल को काटने के लिए ऑप्शन नहीं मिलता है।

कॉल आने पर आपको स्क्रीन पर एक फोन रिसीव करने का ऑप्शन मिलेगा।

हालांकि, आप सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप End Call बटन पा सकते हैं।

इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।

इसके बाद आपको Accessibility में जाना होगा।

फिर आपको टच ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको Prevent end to Call के सामने बने टॉगल को ऑफ करना है।

इसके बाद आप पावर बटन पर दो बार टैप करके फोन का कट कर पाओगे।

Thanks For Reading!

बारिश में भीग गया फोन, भूलकर भी न करें ये काम

अगली वेब स्टोरी देखें.