iPhone की बैटरी चलेगी लंबी, जानें कैसे

August 30, 2024

Mona Dixit

iPhone की बैटरी जल्द खत्म होने की दिक्कत ज्यादातर लोगों को आती है।

ज्यादा समय तक बैटरी चलाने के लिए Low Power Mode को ऑन कर दें।

डार्क मोड का यूज करके भी आईफोन की बैटरी को लंगे समय तक चला सकते हैं।

फोन में ऑटो लॉक लगा सकते हैं। साथ ही, ब्राइटनेस को कम रखें।

बैंकग्राउंट ऐप रिफ्रेश को ऑफ कर दें।

लाइव वॉलेपपर फीचर का यूज न करें। इससे ज्यादा बैटरी जाती है।

ऑरिजनल चार्जर से चार्ज करें। ओरव चार्ज करने से भी बचें।

नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर कुछ नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें।

Thanks For Reading!

Instagram यूज करने पर खर्च होगा कम डेटा, जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.