iPhone की इस ट्रिक से चुटकी में खाली हो जाएगा फोन का स्टोरेज

January 17, 2025

Mona Dixit

किसी भी ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन के बाद ज्यादातर एक वेरिफिकेशन कोड आता है।

आपके आईफोन में काम के मैसेज से ज्यादा वेरिफिकेशन के मैसेज होते हैं।

इन्हें एक-एक करके डिलीट करना बड़ा झंझट का काम होता है।

हालांकि, आईफोन में एक ऐसा फीचर मिलता है, जिससे ये मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

इसके लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा।

उसके बाद आपको Autofill and Passwords पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको Delete After Use का ऑप्शन मिलेगा।

इस टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें। अब यूज होने के बाद वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज अपने आप Messages ऐप औप ईमेल से डिलीट हो जाएंगे।

Thanks For Reading!

WhatsApp में Instagram वाला फीचर, ऐसे करें यूज

अगली वेब स्टोरी देखें.