बडे़ काम का है Apple लोगो, टैप करते ही हो जाएंगे कई काम

November 27, 2024

Mona Dixit

iPhone के बैक में दिया गया Apple का लोगो बड़े काम का है।

इस पर टैप करके आप फोन से कई काम करा सकते हैं।

इसके लिए आईफोन की सेटिंग में जाएं।

Accessibility में जाएं। अब Touch पर क्लिक कर दें।

फिर आपको Back Tap पर क्लिक करना होगाय़

यहां से सेट कर लें कि डबल टैप और सिंगल टैप पर क्या टास्क कराना चाहते हैं।

आप बैक टैप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।

Thanks For Reading!

क्या आपका Facebook चला रहा है आपका पार्टनर? ऐसे जानें

अगली वेब स्टोरी देखें.