iPhone की आवाज हो गई कम, ऐसे बढ़ाएं
हम में से ज्यादातर लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं।
कई बार आईफोन की आवाज बहुत कम हो जाती है, जिससे परेशानी होती है।
अच्छी बात यह है कि कुछ टिप्स को फॉलो करके ऑडियो बढ़ाई जा सकती है।
सेटिंग में जाकर EQ में Late Night मोड चुनें। इससे साउंड बढ़ जाएगी।
वॉल्यूम लिमिट कम होने के कारण आवाज कम आती है, इसलिए वॉल्यूम लेवल को बढ़ा दें।
स्पीकर और उसके आसपास जमी धूल को साफ करें। इससे साउंड सही आने लगेगी।
सेटिंग में जाकर Reduce Loud Sounds फीचर को बंद करें। इससे ऑडियो बढ़ जाएगा।
यदि ऊपर बताए गए टिप्स काम नहीं बन रहा है, तो डिवाइस को कस्टमर केयर सेंटर ले जाकर जांच कराएं।
Thanks For Reading!
AC नहीं कर रहा बढ़िया कूलिंग, तुरंत करें ये काम
अगली वेब स्टोरी देखें.