इंस्टाग्राम में कर लें ये सेटिंग्स, कभी हैक नहीं होगा अकाउंट
December 05, 2023
Harshit Harsh
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करें और लॉग-इन कर लें।
अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं और नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
इसके बाद ऊपर दिए तीन लाइन्स पर टैप करके सेटिंग्स और प्राइवेसी में जाएं।
यहां आपको अकाउंट सेंटर का ऑप्शन मिलेगा। उसपर टैप करें और आगे बढ़ें।
अगले पेज में पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पर टैप करें।
इसके बाद सिक्योरिटी चेक्स में Where you're logged in पर टैप करें।
यहां आपको जितने डिवाइस पर आपका अकाउंड लॉग्ड-इन है दिख जाएगा।
जिन डिवाइस पर आपके परमिशन के बिना अकाउंट लॉग-इन है वहां से लॉग-आउट कर लें और पासवर्ड चेंज कर दें। साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करना न भूलें।
Thanks For Reading!
इन छह तरीकों से स्कैमर्स करते हैं फ्रॉड, रहें सावधान
अगली वेब स्टोरी देखें.