Instagram का व्हाट्सऐप वाला फीचर, ऐसे एडिट करें DMs

December 30, 2023

Mona Dixit

Instagram पर शॉर्ट वीडियो शेयर करने के साथ लोगों को DMs भी कर सकते हैं।

हाल में ऐप में व्हाट्सऐप जैसा एक नया फीचर जुड़ा है।

अब यूजर्स DMs को एडिट कर सकते हैं।

मैसेज भेजने के बाद एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलता है। b new (2)

DM को एडिट करने के लिए उस पर लॉन्ग प्रेस करें।

अब आपको आ रहे कई ऑप्शन्स में से एडिट सिलेक्ट करना होगा।

फिर मैसेज को एडिट करने के बाद सेंड कर दें।

इस तरह आप मैसेज भेजने के बाद भी उसके टायपो आदि सुधार सकते हैं।

Thanks For Reading!

WhatsApp Web के धांसू कीबोर्ड शॉर्टकट, यूज करना होगा आसान

अगली वेब स्टोरी देखें.