फोन हिलाते ही रिपोर्ट होगा आपत्तिजनक पोस्ट, जानें कैसे
Instagram अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स लेकर आता है।
इनमें कई सीक्रेट फीचर भी शामिल हैं, जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती।
ऐसे ही एक फीचर की जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
इस फीचर का नाम Shake Phone to report a Problem है।
इस ऑन करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है।
अब तीन डॉट पर जाकर नीचे स्क्रोल-डाउन करके Help पर टैप कर दें।
यहां आपको Report a Problem पर जाना है।
इसके बाद आपको नीचे Shake Phone to report a Problem का टॉगल ऑन करना होगा।
Thanks For Reading!
मिल रहे ये संकेत, नया फोन खरीदने का आ गया समय
अगली वेब स्टोरी देखें.