Instagram की यह ट्रिक आपके काम को बनाएगी आसान
February 22, 2025
Mona Dixit
इंस्टाग्राम में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं।
एक फीचर ऐसा भी है, जो बार-बार पासवर्ड डालने की समस्या को खत्म कर देगा।
अगर आपको भी हर बार लॉग इन करते समय पासवर्ड डालना झंझट लगता है तो यह फीचर आपके बहुत काम का है।
आप एक सेटिंग ऑन करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड सेव कर सकते हैं।
इसके लिए ऐप ओपन करके प्रोफाइल में जाएं।
फिर सबसे ऊपर राइट साइड में आ रहा थ्री डॉ आइकम पर क्लिक करें।
फिर Account Center में जाकर Password and Secruity में जाएं।
अब Saved Login पर क्लिक करें और Saved login Information के टॉगल को ऑन कर दें।
Thanks For Reading!
WhatsApp के इस फीचर को Instagram में ऐसे करें यूज
अगली वेब स्टोरी देखें.