Instagram Hacks: चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करें Reel

July 31, 2024

Mona Dixit

Instagram में Close Friend नाम का एक फीचर मिलता है।

यूजर्स चुनिंदा लोगों की एक लिस्ट बना सकते हैं।

अगर आप कोई रील या फिर पोस्ट सभी फॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आपको CLose Friend को भेज सकते हैं।

Close Friend की लिस्ट बनाने इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।

अब हैमबर्ग आइकन पर क्लिक कर दें और सेटिंग और एक्टिविटीज में जाएं।

अब Close Friend ऑप्शन पर क्लिक करें। अब सभी फॉलोअर्स की लिस्ट आ जाएगी।

आप जिसे चाहें उसे Close Friend की लिस्ट में जोड़ सकते हैं।

Thanks For Reading!

AirPods की साउंड हो गई कम, ऐसे बढ़ाएं आवाज

अगली वेब स्टोरी देखें.