Instagram का नया फीचर, शॉर्टकट से Reels शेयर करना हुआ आसान
November 28, 2024
Mona Dixit
इंस्टाग्राम में एक नया फीचर आया है।
अब आप अपने दोस्तों को आसानी से और जल्द रील शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर को शॉर्टकट क्रिएट करना होगा।
रील के लिए दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करें।
अब कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपर एक आइकन आएगा।
इस पर क्लिक करके आप अपने किसी भी दोस्त या कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं।
उसके लिए एक इमोजी सिलेक्ट कर लें। अब क्रिएट शॉर्टकट पर क्लिक कर दें।
अब कोई भी रील को सीधा क्रिएट किए गए शॉर्टकट पर टैप करके शेयर कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
बडे़ काम का है Apple लोगो, टैप करते ही हो जाएंगे कई काम
अगली वेब स्टोरी देखें.