फोटो में आ गए हैं अनचाहे लोग? Google के इस टूल से कर दें गायब

August 14, 2024

Manisha

कई बार आपकी फोटो में कई अनचाहे लोग आ जाते हैं, जिससे आपकी फोटो खराब हो जाती है।

हालांकि, आप उन लोगों को Google के Magic Eraser एआई टूल का इस्तेमाल करके फोटो से गायब कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने फोन में Google Photos ओपन करें।

अब वो फोटो ओपन करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

इसके बाद एडिट पर क्लिक करक Magic Eraser टूल को चुनें।

अब जिन लोगों या अनचाही चीज को आप फोटो से रिमूव करना है, उस जगह को इरेजर से सिलेक्ट कर लें।

इसके बाद Camouflage ऑप्शन पर जाएं।

ऐसा करते ही आपकी फोटो से वो अनचाही चीज व इंसान डिलीट हो जाएंगे।

Thanks For Reading!

Instagram Reels दोस्तों को करते हैं शेयर? क्या पता है ये शॉर्टकट

अगली वेब स्टोरी देखें.