Gmail पर नहीं आएंगे अनचाहे ईमेल, ऐसे करें अनसब्सक्राइब

December 26, 2023

Mona Dixit

Gmail पर आने वाले अनचाहे ईमेल को अनसब्सक्राइब किया जा सकता है।

इसके लिए अपको अपने डिवाइस पर जीमेल ओपन करना होगा।

इसके बाद उस मेल सेंडर के लिए सर्च करें, जिसके मेल अनसब्सक्राइबर करना चाहते हैं।

अब मेल ओपन होने के बाद सेंडर के नाम के आगे तीन डॉट आइकन मिलेंगे।

इस पर क्लिक करें। यहां आपको Unsubscribe करने पर ऑप्शन मिलेगा।

इस पर क्लिक करते ही उस सेंडर के ईमेल अनसब्सक्राइब हो जाएंगे।

कुछ सेंडर ईमेल अनसब्सक्राइब करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाने को कहेंगे।

वेब और ऐप दोनों से ऐसा किया जा सकता है।

Thanks For Reading!

नहीं चाहिए Netflix सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें कैंसिल

अगली वेब स्टोरी देखें.