Gmail पर किसी और को चला गया ईमेल, ऐसे करें अनसेंड

August 30, 2024

Ajay Verma

हम में से ज्यादातर लोग Gmail का उपयोग करते हैं।

कई बार होता है कि जल्दीबाजी में बिना फाइल लगाए ईमेल भेज देते हैं।

अच्छी बात यह है कि गलत ईमेल को अनसेंड किया जा सकता है। आइए जानते हैं तरीका।

अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में जीमेल ओपन करें।

प्रोफाइल आइकन के बगल में बने सेटिंग बटन पर क्लिक करें।

अब ऑल सेटिंग में जाकर जेनरल टैब में जाएं।

यहां आपको Undo Send ऑप्शन मिलेगा, उसमें अपने हिसाब से कैंसिलेशन पीरियड चुनें।

gamil (3)फिर सेव कर दें। इसके बाद जब भी ईमेल भेजेंगे, तो आपको अनडू का ऑप्शन मिलेगा,

जिसे ईमेल को अनसेंड किया जा सकेगा।

Thanks For Reading!

IPhone की बैटरी चलेगी लंबी, जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.