गलती से किसी और को भेज दिया ईमेल, ऐसे करें अनसेंड

February 25, 2025

Ajay Verma

कई बार होता है कि हम किसी और मेल भेज देते हैं।

बाद में हमें गलती का एहसास होता है।

अच्छी बात यह है कि गलती सुधारा जा सकता है।

आइए जानते हैं ईमेल अनसेंड करने का तरीका।

Gmail में मेल भेजने के बाद नीचे की ओर 'Undo' दिखाई देता है।

उस पर टैप कर दें।

इसके बाद ईमेल वापस चला आएगा।

हालांकि, यह फीचर केवल 30 सेकेंड के लिए लाइव रहता है।

समय पूरा होने के बाद भेजे गए ईमेल को अनसेंड नहीं किया जा सकेगा।

Thanks For Reading!

पुराना हो गया फोन, फेकने की बजाय ऐसे करें दोबारा यूज

अगली वेब स्टोरी देखें.