बिना पावर बटन के ऑन-ऑफ होगी फोन की स्क्रीन, करें ये जुगाड़

July 22, 2024

Ajay Verma

Android Hack

अगर आप अपने स्मार्टफोन को हैंडी बनाना चाहते हैं,

ट्रिक

तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं,

हैक

इससे आप बिना पावर बटन दबाए फोन की स्क्रीन को ऑन-ऑफ कर पाएंगे।

पहला स्टेप

अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग में जाएं।

दूसरा स्टेप

यहां आपको लॉक स्क्रीन ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको डबल टैप टू वेक को ऑन करें।

चौथा स्टेप

इसके बाद डबल टैप टू ऑफ फंक्शन को भी ऑन करें।

रिजल्ट

अब आप बिना पावर बटन दबाएं टैप करके स्क्रीन को ऑन-ऑफ कर सकेंगे।

Thanks For Reading!

जल्दी खत्म हो जाती है स्मार्टवॉच की बैटरी, फॉलों करें ये टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.