Facebook नोटिफिकेशन हो गए परेशान, ऐसे करें बंद

September 05, 2024

Ajay Verma

आप Facebook इस्तेमाल करते हैं।

बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं।

हम यहां काम की ट्रिक बताएंगे, जिससे नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी।

फेसबुक के थ्री-लाइन ऑप्शन पर टैप करें।

सेटिंग में जाकर Notification पर क्लिक करें।

यहां आपको कमेंट, टैग और मैसेजिंग जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।

इनमें से अपने हिसाब से किसी एक ऑप्शन को ओपन करें।

अब नोटिफिकेशन बटन पर टैप करके बंद कर दें।

Thanks For Reading!

Instagram: आपके पार्टनर ने किस-किस के पोस्ट किए हैं Like, ऐसे जानें

अगली वेब स्टोरी देखें.