फोन में कैसे लें Long Screenshot? जानें आसान ट्रिक

August 07, 2024

Manisha

फोन में हर कोई स्क्रीनशॉट लेता है

हालांकि, एक वक्त में आपके फोन में जितनी स्क्रीन दिखती है आप सिर्फ उतना ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने फोन में Full Page स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं

जी हां, आप जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उसका स्क्रीशॉट लें।

स्क्रीनशॉट लेने के बाद बॉटम-कॉर्नर पर Long Screenshot का ऑप्शन मिलेगा

इस ऑप्शन पर टैप करते ही पेज लोडिंग शुरू हो जाएगी

इसके बाद आप जितने पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उसे स्क्रोल कर लें

अब आप देखेंगे कि आपके सामने उस पेज का लॉन्ग-स्क्रीनशॉट आ जाएगा।

Thanks For Reading!

दूसरों के फोन में कैसे देखें Hidden Photos? जानें काम की ट्रिक

अगली वेब स्टोरी देखें.